Posts

परम पूज्य महर्षि महेश योगी की दैवीय छत्रछाया में ब्रह्मचारी गिरीश

Image
विशेष ऑफर 20% डिस्काउंट। मात्र रू. 799/- (एमआरपी रु. 999/-) में आप हमारी वेबसाइट www.vvprakashan.in पर जाकर ऐसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी ने भारतीय शाश्वत पारम्परिक वैदिक विज्ञान का अखण्ड दीप प्रज्जवलित कर इसकी प्रकाशमय ज्योति से सारे विश्व को पूर्ण ज्ञान का प्रसाद दिया है। मानव जीवन का कोई ऐसा विषय या प्रसंग नहीं है जिस पर महर्षि जी ने ज्ञानवर्षा न की हो। हमने प्रयत्न किया है कि इस पुस्तक के माध्यम से महर्षि जी द्वारा गुरु शिष्य परंपरा के अनुसार प्रदत्त वैदिक ज्ञान, साधना का क्रम व प्रायोगिक तकनीक एवं विश्व प्रशासन की सामर्थ्य का विवरण प्रस्तुत करें।हमें आशा और विश्वास है कि महर्षि जी द्वारा पुनर्जाग्रत, पुनर्गठित और पुनर्स्थापित वैदिक ज्ञान विज्ञान के पूर्ण सिद्धांत और प्रयोग समस्त भारतीयों तक और भारतीयों के माध्यम से समस्त विश्व के जनमानस तक सरलता से पहुंच सकेंगे और भू-मण्डल के सभी मनुष्य मानव जीवन के परम आवश्यक चतुर्विध फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति कर अपने जन्म को धन्य करेंगे। - ब्रह्मचारी गिरीश